Manoharpur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मनोहरपुर स्थित हाजरा प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप और वरिष्ठ नेता अरुण कुमार नाग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जीवनी और उनके सिद्धांत आज भी समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने इस अवसर पर उनके सिद्धांतों को वर्तमान संदर्भ में अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पंचदेव चौधरी, तिला तिर्की सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
