दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जिला प्रशासन और पूजा समितियों ने की अंतिम बैठक, सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट

SHARE:

Jamshedpur : आगामी 02 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सिटी एसपी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया, सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था, मार्ग की स्थिति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा हुई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि विसर्जन घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें, नाव और कुशल गोताखोर तैनात रहेंगे। स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, और ओड़िशा के ब्यांगबिल डैम से पानी छोड़े जाने की संभावना के मद्देनजर श्रद्धालुओं को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी पूजा समितियों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण विसर्जन के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाले 36 घंटे बेहद अहम हैं। उन्होंने सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ प्रशासन और समितियों के सहयोग पर जोर दिया।

सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष ने सभी थाना प्रभारी को फ्लैग मार्च कराने, विसर्जन मार्ग की ड्रोन निगरानी, वाहन फिटनेस, और नशे में वाहन न चलाने जैसे निर्देश दिए। उन्होंने पूजा समितियों के वालंटियर्स से सक्रिय रहने और समन्वय बनाए रखने की अपील की।

जिला प्रशासन ने सभी घाटों पर पूरी तत्परता के साथ सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें