गोलमुरी में युवक की हत्या, जादू-टोना करने वाले संदीप पर आरोप, गिरफ्तार

SHARE:

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा बस्ती में अजय उर्फ डांटू (22) की हत्या कर दी गई। देर रात उसका शव बरामद होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने संदीप नामक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। उस पर जादू-टोना के नाम पर हत्या करने का आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, अजय देर रात अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, जिसके बाद उसकी लाश मिली। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल आरोपी संदीप से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment