दुर्गा पूजा पर जिला प्रशासन अलर्ट, पंडालों और घाटों का निरीक्षण

SHARE:

सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह और मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रोड नंबर 7, सहारा सिंडिकेट, रोड नंबर 31-32 और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की व्यवस्था देखी गई। साथ ही वाहन पार्किंग के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों का निरीक्षण भी किया गया और साफ-सफाई, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। कुछ स्थानों पर अनियमितताएं मिलने पर पूजा समितियों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।

मजिस्ट्रेट कैलाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करें। साथ ही किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे जिला प्रशासन से संपर्क करने की अपील की।

पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी प्रमुख पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवाएं अलर्ट पर रखी गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

दुर्गा पूजा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Comment