Jamshedpur : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गालूडीह बराज से एक अज्ञात शव बरामद हुआ। ग्रामीणों को आशंका थी कि यह शव कुछ दिनों पहले से लापता मिस्त्री सुधांशु महतो का हो सकता है। लेकिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुष्टि की कि शव सुधांशु का नहीं है।
ग्रामीणों की सूचना पर भाजपा नेता रमेश हांसदा घटनास्थल पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव लगभग 7-8 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और काफी सड़-गल चुका है, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिलोडी ब्रांच अस्पताल भेज दिया गया है।
सुधांशु महतो के परिजन और ग्रामीण अब भी उनकी सकुशल बरामदी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस दौरान भाजपा नेता रमेश हांसदा ने प्रशासन से तकनीकी जांच (CDR, लोकेशन ट्रैकिंग) और विस्तृत पूछताछ की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सुधांशु के साथ कोई दुर्घटना या अप्रिय घटना तो नहीं हुई।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सुधांशु महतो की तलाश तेज़ की जाएगी और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
