गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर जागृति यात्रा का विधायक संजीव सरदार ने किया स्वागत

SHARE:

जमशेदपुर/पोटका।
सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी, उनके साथियों भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकली जागृति यात्रा गुरुवार को जमशेदपुर पहुँची। यह यात्रा तख्त श्री पटना साहिब से प्रारंभ हुई है और विभिन्न गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं को गुरु साहिब के बलिदान और शिक्षाओं से अवगत करा रही है।

इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली व जनता की भलाई के लिए अरदास की। उन्होंने पालकी साहिब के दर्शन भी किए और श्रद्धालुओं के साथ गुरबाणी में हिस्सा लिया।

गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा” – विधायक संजीव सरदार

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा –
“गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत आज भी हम सबको प्रेरणा देती है कि जीवन में सच्चाई और न्याय के लिए संघर्ष करना ही सच्चा धर्म है। इस जागृति यात्रा के जरिए हमें उनके आदर्शों और शिक्षाओं को समाज में और गहराई तक ले जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संदेश सिर्फ सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए मार्गदर्शन है।

समाज के वरिष्ठ गण रहे उपस्थित

जागृति यात्रा के स्वागत अवसर पर सिख समाज के कई वरिष्ठ सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। इनमें सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार गुरमीत सिंह तोते, सरदार इंदरजीत सिंह इन्द्र, अमनजोत सिंह और शरणदीप सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं ने शबदकीर्तन का आनंद लिया और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया।

और पढ़ें