नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0: कला, भक्ति और उत्साह का संगम

SHARE:

जमशेदपुरनेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने नवरात्रि और माँ दुर्गा की थीम पर आधारित कला और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने नृत्य, फैशन शो, गायन, रंगोली और फायरलेस कूकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने कौशल का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माँ दुर्गा के आह्वान के साथ हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में पारंपरिक गरबा और डांडिया से लेकर आधुनिक कथात्मक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं, जबकि फैशन शो में माँ दुर्गा के नौ अवतारों से प्रेरित रचनात्मक परिधान रैंप पर चमके।

फायरलेस कूकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए, वहीं रंगोली प्रतियोगिताओं में विविध रंगों और प्राकृतिक सामग्रियों से बनाए गए जटिल डिज़ाइन ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायन प्रतियोगिता में भक्ति गीतों और आध्यात्मिक रचनाओं ने मंच और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, प्रस्तुति की गुणवत्ता, मौलिकता और टीम वर्क के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। पुरस्कार वितरण समारोह और माँ दुर्गा के आशीर्वाद के साथ महोत्सव का समापन हुआ।

कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने छात्रों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 केवल उत्सव नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों, स्त्रीत्व की दिव्यता और युवाओं की प्रतिभा का जश्न है।”

विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ इस महोत्सव का हिस्सा बने।

Leave a Comment