साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो आरोपियों विवेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता प्रयाग मंडल घर गोढ़ी टोला दुर्गा स्थान के पास महादेवगंज थाना मुफस्सिल एवं कुमार सत्या उम्र 18 वर्ष पिता दिनेश यादव घर कबूतर खोपी थाना जिरवाबाड़ी को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने बारी बारी से दोनों आरोपी युवकों का मेडिकल जांच किया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ युवती के परिजनों ने केस दर्ज कराया था जिसमें थाना कांड संख्या 180/25 दिनांक 19/09/25 के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है
