साहिबगंज: बरहेट थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम को सड़क किनारे बैठे बालक सिल्हू बेसरा उम्र 12 वर्ष पिता चंदन बेसरा को अज्ञात बाईक सवार ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए बालक को स्थानीय लोगों व ग्रामीणों की मदद से बेहतर इलाज हेतु आनन फानन में सीएचसी बरहेट इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। उधर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बालक की मौत की जानकारी जैसे ही बरहेट थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली पुलिस ने सीएचसी बरहेट पहुंचकर बालक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने फौरन मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर सड़क दुर्घटना को लेकर मृतक बालक के अन्य परिजनों ने बताया कि बालक सिल्हू बेसरा अपने नानी के घर मांझी टोला में रहकर पढ़ाई लिखाई किया करता था। जहां शुक्रवार की देर शाम को वो तेघड़ा गांव के सड़क किनारे बैठा हुआ था की तभी तेज रफ्तार से आ रही बाईक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से बाईक सवार को मौके पर से खदेड़कर पकड़ लिया और उसके बाईक को जब्त करते हुए ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया है। हालांकि सड़क दुर्घटना में मृतक बालक का सीएचसी बरहेट में इलाज करवाने के दौरान बाईक सवार स्थानीय लोगों को चकमा देकर मौके पर से फरार हो गया है। उधर मृतक बालक के मां मायनों सोरेन एवं पिता चंदन बेसरा पिछले एक महीने पहले ही मजदूरी करने के लिए केरल गए हुए हैं जहां बालक अपने नानी के घर पर रहा करता था। उधर बरहेट थाना क्षेत्र की पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
