विश्वकर्मा जयंती: सरयू राय ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण, ग्रहण किया प्रसाद

SHARE:

जमशेदपुर। विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर भगवान विश्वकर्मा से जनकल्याण और समाज के समृद्धि की कामना की।

श्री राय सबसे पहले आईटीआई कॉलेज, शंकोशाई पहुंचे, जहां विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित पूजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया और अपने विचार भी रखे। इसके बाद वह ब्लूस्टार नामक कंपनी द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए, जहां उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

इसके बाद विधायक सरयू राय समय कंस्ट्रक्शन और फिर बिष्टुपुर स्थित श्री कंस्ट्रक्शन द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोहों में शामिल हुए। गोलमुरी के जय अंबे मूवर्स में आयोजित पूजा में भी उन्होंने शिरकत की। अंत में वे वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीतिकज्ञ शिवशंकर सिंह के केबुल टाउन स्थित कार्यालय में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में पहुंचे।

पूरे दिन उन्होंने विभिन्न स्थलों पर जाकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें