साहिबगंज: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना एवं रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उधर बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। जहां उन्होंने संबंधित संवेदक से जानकारी ली, जिसमें समितियों द्वारा बताया गया कि बरसात के कारण गांवों में पोल खड़ा करना संभव नहीं था। वही अब बरसात समाप्त होने के बाद कार्य को गति दी जा रही है। आगे उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि कार्य की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से विभाग को प्रेषित करें।
इसी प्रकार रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मानव संसाधन की कमी के कारण कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित विभाग योजना की प्रगति हेतु आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर अविलंब पत्राचार सुनिश्चित करें ताकि कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जा सकें। इस बैठक में जिला विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी शंभूनाथ चौधरी समेत विद्युत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
