कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी का मौका, कोटा के कैरियर प्वाइंट से जुड़ा सरायकेला प्रशासन

SHARE:

Adityapur : जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को अब मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन ने कोटा के कैरियर प्वाइंट संस्थान के सहयोग से यह नई पहल शुरू की है, जिसके तहत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

चांडिल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, जबकि गम्हरिया (आदित्यपुर) के विद्यालय की छात्राओं को आईआईटी-जेईई जैसी इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि आईआईटी-जेईई और मेडिकल जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी 12वीं कक्षा से ही शुरू करनी जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कैरियर प्वाइंट संस्थान की मदद से छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का अवसर मिलेगा।

कैरियर प्वाइंट संस्थान के प्रतिनिधि ने बताया कि उनके “उज्जवल कदम” कार्यक्रम से झारखंड के 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में चयनित हुए हैं।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, विद्यालय की प्राचार्य, वार्डन और छात्राएं मौजूद थीं।

Leave a Comment