सरायकेला | पत्रकार एवं शिक्षाविद नवीन प्रधान को उच्च शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली-फरीदाबाद एवं एम. बी. आर. फाउंडेशन की ओर से डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आगामी 13 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित भव्य लाइव समारोह में प्रदान किया गया।
शिक्षा और पत्रकारिता में सक्रिय योगदान
नवीन प्रधान ने अपनी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई दिल्ली स्थित आईआईएमएम कॉलेज से पूरी की और आगे की शिक्षा मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से प्राप्त की। उन्होंने लंबे समय तक अनेक राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के साथ कार्य किया है।
संचार सिद्धांतों, मीडिया अनुसंधान विधियों, समाज, संस्कृति और राजनीति पर संचार के प्रभाव, पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क एवं डिजिटल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उन्होंने गहन शोध कार्य किया है।
कोविड काल में की उल्लेखनीय रिपोर्टिंग
कोविड महामारी के दौरान जब लोग अपने करीबियों से दूरी बना रहे थे, उस कठिन समय में नवीन प्रधान ने न सिर्फ निरंतर रिपोर्टिंग की बल्कि कई जरूरतमंदों तक मदद भी पहुँचाई। उनकी प्रकाशित खबरों की व्यापक सराहना हुई और उन्हें समाजसेवा के प्रतीक रूप में देखा गया।
समाज और शिक्षा के लिए प्रेरणा
एम एंड ए यूनिवर्सिटी एवं एम.बी.आर. फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया यह डॉक्टरेट अवार्ड, नवीन प्रधान के शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा में योगदान की आधिकारिक मान्यता है। यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायी है।
