राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का सीएस ने किया औचक निरीक्षण

SHARE:

राजमहल: स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने रविवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, आईपीडी रजिस्टर, मरीज वार्ड, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, उपस्थिति पंजी एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया। वही उन्होंने उपस्थित उपाधीक्षक, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों को निर्देश देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर बल दिया। उधर सिविल सर्जन ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों की समीक्षा भी की। जहां उन्होंने जिलास्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम सहित सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने, परिवार को सशक्त बनाने और राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। वही यह पहल 8वें राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी जुड़ी है।

Leave a Comment