उपायुक्त हेमंत सती की सक्रियता लाई रंग, जिले के गंगा नदी में फिर से दौड़ेगी मोटर वोट एंबुलेंस

SHARE:

साहिबगंज: जिले में डीएमएफटी फंड से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए मोटर वोट एंबुलेंस पिछले कई वर्षों से तकनीकी खराबियों के कारण बंद पड़ा हुआ था। जहां गंगा नदी के दियारा इलाकों में रहने वाले गर्भवती महिलाओं समेत अन्य लोगों को बेहतर इलाज हेतु इस मोटर वोट एंबुलेंस की सुविधा जिला प्रशासन के पहल पर शुरू की गई थी जो कुछ दिनों तक तो ठीकठाक चला मगर फिर देखरेख के अभाव में यह एक शोभा की वस्तु बनकर गंगा नदी में इधर उधर तैरता नजर आ रहा था। उधर बाढ़ के दिनों में जब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और ऐसी स्थिति में जब दियारा इलाकों में रहने वाले लोग बीमार पड़ते थे तो उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उधर मोटर वोट एंबुलेंस खराब होने की जानकारी जब उपायुक्त हेमंत सती को मिली तो उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए एक बार फिर से मोटर वोट एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान को दिया। जिसके बाद शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश पटेल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ बिजली घाट पर लगे मोटर वोट एंबुलेंस की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। जहां मोटर वोट एंबुलेंस का निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने पाया कि इसके इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण फिलहाल इसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जहां उपायुक्त हेमंत सती के पहल पर मोटर वोट एंबुलेंस में लगे इंजन की सर्विसिंग करवा देने के बाद यह एक बार फिर से दियारावासियों के उपयोग के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उधर गंगा नदी में मोटर वोट एंबुलेंस की सेवा एक बार फिर से शुरू होने से दियारा इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच खुशी की लहर है जहां स्थानीय लोगों का कहना है कि आकस्मिक परिस्थितियों में दियारा इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा का लाभ दिलाने में यह मोटर वोट एंबुलेंस काफी कारगर साबित होगा।

Leave a Comment