जमशेदपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक सम्मान समारोह, 500 शिक्षकों को मिला सम्मान

SHARE:

जमशेदपुरशिक्षक दिवस के अवसर पर मानगो डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर लगभग 500 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद संघ के संयोजक विकास सिंह ने सभी शिक्षकों का स्वागत पारंपरिक तरीके से उनके चरण धोकर और कुमकुम लगाकर किया।

विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा—
“शिक्षक का पद अमर होता है, उनका दिया हुआ ज्ञान आजीवन जीवित रहता है। इसलिए सम्मान के असली हकदार शिक्षक ही होते हैं।”

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य अमर प्रताप सिंह, जे.के.एस. कॉलेज के प्रिंसिपल ए.पी. सिंह, कवि शेषनाथ सिंह, जमनीकांत यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. सुमित सेन, घाटशिला महिला कॉलेज की प्रिंसिपल पुष्कर बाला, जुस्को स्कूल की कोऑर्डिनेटर रीता मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

नशा के दुष्परिणामों पर विशेष परिचर्चा भी आयोजित हुई। इस दौरान अमर प्रताप सिंह ने कहा—
“नशा दीमक से भी ज्यादा घातक है। यह सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि देश को भी खोखला कर रहा है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विकास विद्यालय, किरण मेमोरियल स्कूल और ज्ञान गंगा विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं शिक्षकों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षाविद छोटे लाल सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर शहर के अनेक शिक्षाविद, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से रीना रंजन, शशि भूषण शर्मा, सुनील सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, प्रीति बोस, मधु सिन्हा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Comment