साहिबगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया हुई शुरू, एआईसीसी पर्यवेक्षक ने की बैठक

SHARE:

साहिबगंज: कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। जहां इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के आजाद नगर छोटा पचगढ़ स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल में एक अहम बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शमशेर आलम तथा प्रदेश महासचिव तनवीर आलम विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी, सभी प्रखंड कांग्रेस कमिटी, वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रणी मंचों, मोर्चा एवं विभागों के अध्यक्ष सहित प्रखंड पर्यवेक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर एआईसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने जिलाध्यक्ष चयन की औपचारिक घोषणा करते हुए प्रक्रिया की जानकारी दी। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे ऐसे व्यक्ति का नाम सुझाएं जो कांग्रेस की विचारधारा से गहराई से जुड़ा हो, निष्कलंक छवि रखता हो और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो। आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार जिलाध्यक्ष का चयन पूरी पारदर्शिता और संगठन की सलाह मशविरा से ही होगा। उधर बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टोकिया प्रभु ने कहा जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए साफ सुथरी छवि, कांग्रेस विचारधारा के प्रति वफादारी, संगठनात्मक कार्यों का अनुभव और शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि होना जरूरी है। साथ ही उनके परिवार का कोई भी सदस्य अन्य राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं होना चाहिए। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर ने बताया कि 6 सितंबर से प्रखंडवार बैठक एवं फार्म वितरण का कार्य शुरू होगा। जहां 6 सितंबर को साहिबगंज सदर, बोरियो और तालझारी, 7 सितंबर को मंडरो और बरहेट, 8 सितंबर को पतना और बरहरवा, 9 सितंबर को राजमहल और उधवा प्रखंडों में बैठक होगी। वही 10 सितंबर को जिला परिषद, साहिबगंज में सभी आवेदन संकलित किए जाएंगे। उधर कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जताया कि निष्पक्ष प्रक्रिया के जरिए जिलाध्यक्ष का चयन संगठन को और मजबूत बनाएगा तथा पार्टी को जनहित के मुद्दों पर सक्रिय बनाएगा।

Leave a Comment