सरयू राय का सवाल : सोनारी में बार-बार क्यों हो रही वारदातें?

SHARE:

जमशेदपुरसोनारी में दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी शॉप लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने इस मामले पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सोनारी क्षेत्र में यह तीसरी बड़ी वारदात है, जिससे पुलिस की साख पर सीधा असर पड़ा है।

विधायक राय ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि थाने के सिपाहियों, अधिकारियों और सूचकों को टाइट करें। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की पूरी गतिविधि कैद हो चुकी है, ऐसे में पुलिस को आज रात भर में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए और खुलासा करना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सोनारी में बार-बार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? यह न सिर्फ पुलिस के लिए चुनौती है, बल्कि आम लोगों में भी असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें