मलेशिया के ग्रान्ड मास्टर की मौजूदगी में दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप सम्पन्न

SHARE:

Jamshedpur :  मथुरा पैलेस इंडोर हॉल में  दो दिवसीय एडवांस कराटे ट्रेनिंग कैंप का सफल आयोजन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण का नेतृत्व मलेशिया से आये ग्रान्ड मास्टर सोके सर के. अनंथन (10वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, जापान, अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक – ओकिनावा गोजू रियो कराटे डू इंटरनेशनल फेडरेशन, मलेशिया) ने किया।

कैंप का आयोजन ऑल इंडिया गोजू रियो कराटे डू फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक क्योशी एल. नागेश्वर राव की देखरेख में किया गया। इसमें करीब 200 करातेकाओं ने भाग लिया, जिनमें 150 कलर बेल्ट और 50 ब्लैक बेल्ट प्रतिभागी शामिल थे। वरिष्ठ कोच – सेन्सई सरजू राम, सेन्सई शहजाद कुरैशी, सेन्सई संदीप कुमार और सेन्सई प्रियव्रत दत्ता ने भी प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया।

ग्रान्ड मास्टर ने करातेकाओं को आत्मरक्षा की तकनीकों से अवगत कराया। साथ ही सीनियर करातेकाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक बारीकियों पर मार्गदर्शन दिया।



कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्री शिबु सोरेन और स्वर्गीय श्री रामदास सोरन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश्वर पांडे (अध्यक्ष, टायो वर्कर्स यूनियन) और सम्मानित अतिथि श्री मथुरा सिंह (चेयरमैन, शिरोमन सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री अमरनाथ तिवारी (जुस्को), श्री सत्यम सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, झारखंड यूथ कांग्रेस), श्री मयंक प्रताप सिंह (ट्रस्टी, एस.एस. एकेडमी स्कूल), श्री सन्नी वर्धन (डिप्टी एस.पी.), श्री अकरम रजा (डिप्टी एस.पी.) और तारापुर पब्लिक स्कूल की सहायक प्रधानाध्यापिका शामिल थीं।

सभी अतिथियों को ग्रान्ड मास्टर एवं क्योशी एल. नागेश्वर राव ने स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को मलेशिया से जारी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसे पाकर सभी बच्चे उत्साहित दिखे।

अपने संबोधन में श्री राकेश्वर पांडे ने कहा – “बच्चे-बच्चियों के लिए आत्मरक्षा हेतु कराटे बेहद जरूरी है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और शारीरिक-मानसिक विकास होगा।”

आयोजक क्योशी एल. नागेश्वर राव ने अंत में श्री मथुरा सिंह का आभार जताया, जिन्होंने कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क हॉल उपलब्ध कराया। वहीं, ग्रान्ड मास्टर सोके के. अनंथन ने आयोजन स्थल और झारखंड के करातेकाओं की प्रतिभा की सराहना की।

Leave a Comment