ईद उल मिलाद पर शांति-सौहार्द्र बनाए रखने को प्रशासन सतर्क, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

SHARE:

Jamshedpur : ईद उल मिलाद के मौके पर शहर में निकलने वाले जुलूसों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आवश्यक सेवा प्रदाताओं तक मौजूद रहे।

बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों को पेयजल, बिजली और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी असामाजिक तत्व पर त्वरित कार्रवाई हो। थाना स्तर पर आयोजन समितियों से समन्वय करने, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकलेंगे और किसी भी तरह का डायवर्जन स्वीकार्य नहीं होगा।

उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर सतत निगरानी की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और शांति से मनाए जाएं ताकि जिला पूरे राज्य के लिए मिसाल पेश कर सके।

वहीं, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुलूस मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा। थाना प्रभारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप डीजे संचालन पर कड़ी निगरानी रखने और पूरे मार्ग को सर्विलांस में रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव समेत सभी डीएसपी, शहरी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें