कपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तमोलिया से 62 लड़के बंधनमुक्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

Adityapur  : कपाली ओपी पुलिस ने तमोलिया में छापेमारी कर एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 62 लड़कों को बंधक बनाकर जबरन काम करवाने में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनक कुमार, सुरेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार ये आरोपी लड़कों को विनमेकर आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जबरन काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मकानों से सभी 62 लड़कों को मुक्त कराया।

छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

इस विशेष छापेमारी दल का नेतृत्व चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिनहा ने किया। दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, अनीता सोरेन, हसनैन अंसारी, विभाष कुमार चौधरी, विपुल कुमार तिवारी समेत ओपी पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Comment