जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केन्द्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात कर जिले की कई ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
उन्होंने विशेष रूप से बहरागोड़ा एनएच के सर्विस रोड की खस्ताहाल स्थिति, टाटानगर स्टेशन रोड स्थित चाइबासा बस स्टैंड तथा संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप सड़क की जर्जर दशा का मुद्दा उठाया। इसके अलावा घाघीडीह डुप्लेक्स कॉलोनी और घाघीडीह बस्ती में बारिश से प्रभावित सड़कों की समस्या भी विस्तार से रखी।
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इन समस्याओं के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उपायुक्त ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर झामुमो नेता एवं सेवा ही लक्ष्य संस्था के प्रमुख मानिक मल्लिक सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
