महिलाओं की आय वृद्धि और सशक्तिकरण के लिए सरायकेला-खरसावां में कई पहल, डीसी की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय

SHARE:

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले में महिलाओं की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशासन ने ठोस पहल शुरू की है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में बांस आधारित उत्पाद, अगरबत्ती व मोमबत्ती निर्माण, पॉटरी, सब्जी-फूलों की खेती, बागवानी, पशुपालन और मधुमक्खी पालन जैसे क्षेत्रों में इच्छुक महिलाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि इन उत्पादों के लिए स्थानीय बाजार में स्थान और उचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु विपणन व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक महिला समूह का सर्वेक्षण कर उनकी वर्तमान आय, अगले वर्ष की कार्ययोजना और कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता का विस्तृत डेटा तैयार किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उनके कौशल को बढ़ाकर बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाना भी है।

Leave a Comment

और पढ़ें