दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे मुसाबनी प्रखंड के झामुमो नेता

SHARE:

दिल्ली/मुसाबनी, 13 अगस्त 2025 – झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुसाबनी प्रखंड के झामुमो नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचा। टीम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन, झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और रोबिन सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता हरीश भकत, गौरांग माहली, विक्रम मुर्मू, अमन मुर्मू, चंदन माहली, गुड्डू तिवारी और शंकर पांडा भी मौजूद रहे।

झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि मंत्री के इलाज में लगी चिकित्सक टीम के संयोजक डॉ. के.एन. सिंह ने सूचित किया है कि हाल ही में हुए परीक्षणों की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्तिष्क में हुए रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है, जबकि शरीर के अन्य सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं।

फिलहाल मंत्री को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों की टीमें लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रही हैं।

Leave a Comment