झारखंड आंदोलन के महानायक निर्मल महतो के शहादत दिवस पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने दी श्रद्धांजलि, कहा – “अब वक्त है शहीदों के सपनों को साकार करने का”

SHARE:

जमशेदपुर। झारखंड आंदोलन के महानायक वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आज बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर सांसद बिद्युत बरण महतो दिल्ली से लौटते ही सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद महतो ने भावुक होते हुए कहा, “अब वक्त आ गया है कि शहीदों की कुर्बानी को सिर्फ माला पहनाकर नहीं, बल्कि उनके सपनों को साकार कर सच्चा सम्मान दिया जाए। आज का झारखंड उन्हीं शहीदों के लहू से सींचा गया है, जिन्होंने सत्ता के अन्याय और दमन के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”

उन्होंने कड़े लहज़े में कहा, “दुर्भाग्य है कि आज उन्हीं शहीदों के नाम पर सत्ता पाने वाले लोग उनके आदर्शों को रौंद रहे हैं। झारखंड आंदोलन का सपना था – समानता, सम्मान और न्याय का राज्य, लेकिन आज यहां भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और सत्ता की लूट हावी है। यह शहीदों का अपमान है।”

जनता से जागरूक होने की अपील करते हुए सांसद महतो ने कहा, “अगर हम अब भी नहीं जागे तो इतिहास हमें माफ़ नहीं करेगा। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसा झारखंड बनाएं जहां हर वर्ग को न्याय, युवाओं को रोजगार और आदिवासियों को उनका हक़ मिले। यही निर्मल महतो का सपना था और यही हमारा संकल्प है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, समाजसेवी और आंदोलनकारी शामिल हुए। ‘निर्मल महतो अमर रहें’ के गगनभेदी नारों से पूरा परिसर गूंज उठा, जबकि माहौल में शहीदों के त्याग और बलिदान की गूंज देर तक बनी रही।

Leave a Comment