नव आगमन 2025  नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों का भव्य स्वागत

SHARE:

जमशेदपुर। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, पोखारी स्थित मुख्य परिसर में शुक्रवार को 2025 सत्र के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली, कार्य संस्कृति और विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पारंपरिक स्वागत और गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, विशेष शाखा, जमशेदपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मनोज रतन चौथे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग, धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह और कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह में नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन, विभिन्न विभागों और सह-पाठ्यक्रमीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे ने अपने संबोधन में कहा, “विद्यार्थी जीवन चुनौतियों से भरा होता है, लेकिन इन्हीं चुनौतियों का सामना कर सफलता की राह बनाई जाती है।” वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने युवाओं को डिजिटल दुनिया से कुछ दूरी बनाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने अनुशासित जीवन और समय प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि छात्र जीवन ही भविष्य की नींव रखता है, इसलिए वर्तमान को सही दिशा देना जरूरी है। कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईक्यूएसी सेल की डायरेक्टर डॉ. श्रद्धा वर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ नए विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बल्कि उन्हें उनके आने वाले विश्वविद्यालय जीवन की एक स्पष्ट और सकारात्मक झलक भी प्रदान की।

Leave a Comment