आदित्यपुर 5 अगस्त 2025 । लघु उद्योग भारती एवं आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एशिया भवन के सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने हेतु एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों और संगठन पदाधिकारियों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल झारखंड आंदोलन के प्रतीक थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने सदैव झारखंड के सर्वांगीण विकास की बात की, जिसमें उद्योग क्षेत्र भी शामिल था। उद्योग जगत उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता।
कार्यक्रम में एशिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजीव रंजन मुन्ना, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा, महासचिव स्वपन मजूमदार, कोषाध्यक्ष राजकुमार संघी, पिंकेश महेश्वरी, ट्रस्टी दिलीप गोयल, विकास चंद्रा, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, आशीष अग्रवाल, मनोज गुटगुटिया, रमेश खंडेलवाल, कौशल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सरदार रविंद्र सिंह और सुमित मेहता समेत कई गणमान्य उद्योगपति उपस्थित रहे।
