झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा के प्रयास से 72 घंटे में सुलझी बिजली की समस्या, बिरसानगर जोन-8 में हुआ पोल और लाइट का कार्य बस्तीवासियों ने जताया आभार, बच्चों की पढ़ाई और आवाजाही में मिली राहत

SHARE:

जमशेदपुर, 31 जुलाई 2025:
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सक्रियता और प्रयास से बिरसानगर जोन संख्या 08, रविदास कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या का समाधान मात्र 72 घंटे के भीतर हो गया।

कुछ दिन पूर्व क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर झामुमो प्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया था। बस्तीवासी कई वर्षों से अंधेरे और असुविधा का सामना कर रहे थे, जिससे न केवल दैनिक जीवन बाधित था बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा था।

झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा के नेतृत्व और प्रयास से विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और आज क्षेत्र में बिजली के पोल, तार और लाइट लगाने का कार्य पूर्ण कराया गया। अब बस्ती में रोशनी लौट आई है और लोगों की आवाजाही में भी सुविधा हो गई है।

शुभ कार्य में समाजसेवियों और स्थानीय लोगों की रही सहभागिता

इस अवसर पर प्रहलाद लोहरा के साथ कई समाजसेवी और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से शामिल रहे:

बड़े भैया राजू राम

डी. रवि राव, राजेश राव, संतोष यादव, द्वारिका यादव,

अनुज तिवारी, छोटेलाल तिवारी, गोपाल साहू,

कृष्णा नंदन पासवान, सुजीत सिंह, जालंधर रजक
सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक और बस्तीवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बस्तीवासियों ने झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा और उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वर्षों बाद उन्हें राहत की सांस मिली है। बच्चों की पढ़ाई और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब स्थिति बेहतर हो गई है।



Leave a Comment