भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, चांडिल अनुमंडल की समस्याओं के समाधान की मांग

SHARE:

Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त से भेंट कर चांडिल अनुमंडल के विभिन्न गंभीर और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंडों की प्रमुख समस्याओं को रेखांकित किया।

ज्ञापन में नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी, लाकड़ी और हेवेन पंचायतों में थैलेसीमिया मेजर जैसी गंभीर बीमारी के तेजी से फैलने पर वैज्ञानिक जांच की मांग की गई। श्री गोराई ने उपायुक्त से बीमारी की कारणों की पहचान और रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने की अपील की।

इसके अलावा, उन्होंने नीमडीह व कुकड़ू क्षेत्र में जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से हो रहे जान-माल के नुकसान पर गहरी चिंता जताई। उनका आरोप था कि वन विभाग ‘डूबी क्षेत्र’ का हवाला देकर मुआवजा देने से बच रहा है। उन्होंने पीड़ितों को उचित मुआवजा और हाथियों के आतंक पर नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

श्री गोराई ने एनएच-32 से कंगलाटांड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत 4.3 किमी लंबी सड़क परियोजना के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण चांडिल की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जल आपूर्ति बाधित है, जिसे शीघ्र मरम्मत की जरूरत है।

नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव में राशन डीलर परिवर्तन हेतु लाभुकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उपायुक्त से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

श्री गोराई ने कुकड़ू प्रखंड के दुलमी मध्य विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी की ओर ध्यान दिलाया। विद्यालय में लगभग 200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के चलते पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

अंत में उन्होंने उपायुक्त से इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित व ठोस कार्रवाई का आग्रह करते हुए कहा कि इससे चांडिल अनुमंडल की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Comment