Jamshedpur : केंद्रीय विद्यालय, सुरदा को राखा कॉपर स्थित सीटीसी केंद्र (गोपालपुर मौजा) में स्थानांतरित किए जाने की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र से मुलाकात कर गंभीर आपत्ति दर्ज की और ज्ञापन सौंपा।
विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत के नेतृत्व में पहुंचे झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सुरदा विद्यालय आदिवासी एवं गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। स्थानांतरण से घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़ प्रखंडों के छात्रों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। सीटीसी केंद्र तक पहुंचने की कोई सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो स्थानीय छात्रों और अभिभावकों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
झामुमो नेताओं ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो वे जनता के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे मामले को उच्च अधिकारियों और विभागीय स्तर पर उठाएंगे तथा जन भावना को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य कानू सामंत, अपा हेंब्रम, प्रताप दास सहित झामुमो के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
