विधायक सरयू राय ने किया 1 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाली 13 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास

SHARE:

जमशेदपुर | 29 जुलाई 2025

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को कुल ₹1 करोड़ 21 लाख 57 हजार की लागत से बनने वाली 13 विकास योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम सोनारी के निर्मलनगर ‘ए’ क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नगर विकास विभाग की योजनाओं का होगा क्रियान्वयन

ये सभी योजनाएं नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत हैं और इनमें मुख्यतः सड़क, नाली, पेवर्स ब्लॉक एवं स्टेज निर्माण कार्य शामिल हैं।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास हुआ, उनमें शामिल हैं:

कदमा क्षेत्र:

गोपाल पथ (डीवीसी सब स्टेशन के पास) – सड़क व नाली निर्माण (₹11.78 लाख)

उलियान टैंक रोड, गोकुल रेसिडेंसी गली – पेवर्स ब्लॉक और नाली (₹14.10 लाख)

अम्बेडकर पार्क से पार्वती पथ तक – सड़क व नाली (₹20.03 लाख)

शास्त्रीनगर ब्लॉक-4 – नाली (₹5.87 लाख)

अनिलसूर पथ, नालंदा पथ – नाली (₹5.66 लाख)

रामजनम नगर (भोला से बिनोद तक) – स्लैब निर्माण (₹5.47 लाख)

रामजनम नगर (शिव मंदिर के पास) – पेवर्स ब्लॉक (₹5.52 लाख)
सोनारी क्षेत्र:

खूंटाडीह हवाई अड्डा के पास – पेवर्स ब्लॉक (₹5.91 लाख)

दोमुहानी टुसू मेला मैदान – आरसीसी छत के साथ स्टेज (₹24.92 लाख)

निर्मल नगर (नरेडी फैक्ट्री से काली मंदिर) – नाली ढक्कन व सड़क (₹5.71 लाख)

परदेशी पाड़ा, अखाड़ा के पीछे – पेवर्स ब्लॉक (₹5.04 लाख)

क्रिश्चन बस्ती (घर संख्या 1464-1469 तक) – पेवर्स ब्लॉक (₹5.88 लाख)

बच्चा सिंह बस्ती – सड़क निर्माण (₹5.61 लाख)

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की रही भागीदारी

इस शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सरयू राय के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख लोगों में:

आशुतोष राय,

जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा,

सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा,

अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह,

सचिन झा, देवेश कुमार, प्रकाश भगत, राकेश सिंह, रवि ठाकुर,

प्रशांत पोद्दार, अजय सिंह, सुरंजन राय, अमृता मिश्रा,

तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

विधायक सरयू राय का वक्तव्य

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा—
“जनता की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यह योजनाएं महत्वपूर्ण हैं। सड़क, जल निकासी और सामुदायिक मंच जैसे कार्यों से क्षेत्र की जीवनशैली में बदलाव आएगा।”

Leave a Comment