सरायकेला, 28 जुलाई। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सफल हुए प्रतिभागियों के सम्मान में समाहरणालय स्थित सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की।
समारोह के दौरान उपायुक्त द्वारा चयनित अभ्यर्थी निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बाँकीरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा एवं सुनील मुर्मू को पुष्पगुच्छ, पुस्तक-पेन और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने कठिन परिश्रम और समर्पण से सफलता अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि एवं विषयगत रुचियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आगामी सेवाकाल में ईमानदारी, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने कहा, “इनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों का धैर्य, सहयोग और विश्वास इस उपलब्धि के पीछे एक मजबूत आधार है, जिसके लिए उन्हें भी बधाई दी जाती है।
अभ्यर्थियों से बातचीत में उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान पूरी निष्ठा और जिज्ञासा से सीखने की प्रक्रिया में शामिल रहने की सलाह दी। साथ ही सेवा में रहते हुए नियमों के अनुरूप जनहित में काम करने की प्रतिबद्धता जताने को कहा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, बीडीओ कुचाई सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
