फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक सरयू राय से की मुलाकात, बकाया कमीशन दिलाने की मांग

SHARE:

जमशेदपुर, 28 जुलाई। जनवितरण प्रणाली के तहत कार्यरत डीलरों की समस्याओं को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल आज जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पिछले 9 माह से लंबित कमीशन, ग्रीन कार्ड का दो वर्षों का बकाया और राशन वितरण में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में दीपक कुमार साव, विनोद साव, ओमकार सिंह, सिकंदर कुमार, विनोद कुमार और मनोज गुप्ता शामिल थे। उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीनों से उन्हें किसी प्रकार का कमीशन नहीं मिला है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एनआईसी के माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था में भारी अनियमितता हो रही है। उन्हें जितना राशन मिलना चाहिए, उससे काफी कम राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लाभुकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक सरयू राय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इस विषय में खाद्य सचिव से बात कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली का उद्देश्य गरीबों तक उचित दर पर खाद्यान्न पहुंचाना है, ऐसे में डीलरों की उपेक्षा नहीं की जा सकती।

Leave a Comment