सरायकेला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्य प्रमंडलों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, धीमी योजनाओं पर जताई चिंता

SHARE:

Adityapur : सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, लघु सिंचाई, एनआरईपी, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत सहित विभिन्न विभागीय कार्य प्रमंडलों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी डॉ. अजय तिर्की, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में लंबित योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और समयबद्ध उद्घाटन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले, इसके लिए स्थलीय निरीक्षण और जवाबदेही तय करने की दिशा में ठोस पहल जरूरी है।


उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि काम में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया आरंभ की जाए। साथ ही कहा कि प्रत्येक योजना की नियमित समीक्षा और निगरानी कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट समय पर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए।


बैठक में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्थल निरीक्षण, सूचना पट्ट की स्पष्टता, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और निर्धारित कार्य अवधि का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

Leave a Comment