Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे विभाग ने टाटानगर-बादामपहाड़ रेल मार्ग पर एक नया रेलवे स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसे “स्वर्णरेखा स्टेशन” नाम दिया गया है। इस घोषणा के साथ ही क्षेत्र में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय यात्रियों को मिलेगा लाभ
यह स्टेशन विशेष रूप से हल्दीपोखर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। स्टेशन पर शेड, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा।
सांसद विद्युतवरण महतो की पहल रंग लाई
रेलवे सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल ने इस स्टेशन को लेकर पहले सर्वेक्षण कराया था। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने ग्रामीण यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रेल मंत्रालय में लगातार पैरवी की, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है।
10वां स्टेशन होगा “स्वर्णरेखा”
नया स्टेशन इस रेल मार्ग का दसवां स्टेशन होगा। वर्तमान में टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग पर तीन मेमू ट्रेनों और दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें राउरकेला-बादामपहाड़ और शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रमुख हैं।
गांवों में हॉल्ट की भी उठी मांग
इसके साथ ही टांगरजोड़ा और शानपखना जैसे गांवों में रेलवे हॉल्ट की मांग भी जोर पकड़ रही है। गुरुमहीसानी और आंवलाजुड़ी स्टेशन के बीच इन दो स्थानों पर हॉल्ट बनाए जाने से ओडिशा के लगभग 5 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे द्वारा इस पर सर्वेक्षण कराया जा चुका है, पर निर्णय अब तक लंबित है।
इस फैसले का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे क्षेत्रीय विकास और ग्रामीण संपर्क साधनों को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।