Jamshedpur : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री समीर कुमार महंती ने आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत जुगीतोपा पंचायत भवन में नवनिर्मित ‘ज्ञान केन्द्र’ का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महंती ने कहा, “यह ज्ञान केन्द्र न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का एक बेहतर माध्यम बनेगा, बल्कि यह ग्रामीण युवाओं के शैक्षणिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। हमें इसका अधिकतम उपयोग कर इसे एक आदर्श एवं उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र बनाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन मिलें, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर निर्माण में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से झामुमो नेता सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा, टुलू साव, गोपन परिहारी, मुखिया सीता मोनी सोरेन, पूर्व मुखिया जयराम हेंब्रम, अमर हांसदा, बिशु ओझा, मिथुन कर, तथा ग्राम प्रधान हरीश महली, भक्ति दास, माथुर महतो, भरत चंद्र सिंह, गिरिश चंद्र महतो, दिलीप पाल उपस्थित थे।
इसके अलावा शिक्षक नीलकांत महतो, पंचायत सचिव मंगल मुर्मू, वार्ड सदस्यगण, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि, स्थानीय स्कूल के शिक्षक और छात्रगण भी इस मौके पर मौजूद रहे।
समारोह के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से इस ज्ञान केन्द्र के संचालन और समृद्धि के लिए सहयोग देने का संकल्प लिया।
