जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी की बिजली समस्याओं को लेकर जदयू का हस्तक्षेप, 10 दिनों में समाधान का आश्वासन : जीएम

SHARE:

जमशेदपुर। विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बुधवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के महाप्रबंधक अजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया।बैठक में महाप्रबंधक अजीत कुमार ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में बिजली से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी। इस टीम का नेतृत्व सुपरिटेंडेंट इंजीनियर करेंगे, जो अगले 10 दिनों में सभी तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करना विभाग की प्राथमिकता है और जल्द ही जनता को राहत मिलेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने रखी जमीनी हकीकत

सुबोध श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक को बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत बिरसानगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुईंयाडीह, मनीफीट, लालभट्ठा, बाबूडीह, कल्याणनगर, विद्यापति नगर, बारीडीह बस्ती, बाबुननगर, बागुनहातु, मोहरदामुराकाटी, रॉक गार्डन जैसे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अनियमित हो चुकी है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम होने, पुराने और क्षतिग्रस्त पोल, झूलती तारों तथा ट्रांसफार्मर के आसपास उगी झाड़ियों के कारण बार-बार बिजली कट रही है। इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि लोगों की दिनचर्या भी बाधित हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि परसुडीह में करंट लगने से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है, और यदि विभाग ने समय रहते जरूरी सुरक्षा उपाय नहीं किए, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

पश्चिमी क्षेत्र में भी स्थिति खराब

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के उलियान, भाटिया बस्ती, कुमरुम बस्ती, गुरुद्वारा बस्ती, उड़ुयाबेड़ा, बालीगुमा, रामनगर, रामजन्मनगर, बच्चा सिंह बस्ती, कुसमनगर, बागेबस्ती जैसे इलाकों की स्थिति भी चिंताजनक है। पिछले एक माह से यहां 30 से 50 मिनट तक लगातार बिजली कट रही है। नए मकानों का निर्माण और कनेक्शन तो दिए जा रहे हैं, लेकिन ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है, जिससे सिस्टम पर अतिरिक्त लोड पड़ रहा है और बार-बार फाल्ट हो रहा है।

आंदोलन की चेतावनी

सुबोध श्रीवास्तव ने साफ तौर पर कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि जनता अब और अधिक बिजली कटौती या असुरक्षित विद्युत व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, अमित शर्मा, भास्कर मुखी, दुर्गा राव, अमृता मिश्रा, ममता सिंह, प्रकाश कोया, जीतेंद्र सिंह, विकास साहनी, विकास रजक, तारक मुखर्जी, चुन्नू भूमिज, विनोद राय, संजीव सिंह, दिलीप प्रजापति, विजय सिंह, दिनेश्वर कुमार, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।