जमशेदपुर/बहरागोड़ा, 22 जुलाई 2025।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड में मंगलवार को अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों के लिए सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के कुल 21 लाभुकों को उनके नवनिर्मित आवास की चाबी और उपहार प्रतीकात्मक रूप से सौंपे गए।
इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा के माननीय विधायक श्री समीर मोहंती एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने लाभुकों को बधाई देते हुए उनके नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य कमजोर और वंचित वर्गों को सम्मानजनक एवं सुरक्षित जीवन प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि यह योजना केवल एक घर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान का प्रतीक है। अबुआ आवास से ग्रामीण परिवारों को न सिर्फ पक्की छत मिल रही है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में भी लाभुकों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों जैसे नारियल फोड़ने और फीता काटने के साथ गृह प्रवेश किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री केशव भारती, अंचल अधिकारी श्री राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे ग्रामीण उत्थान की दिशा में सशक्त कदम बताया।
