Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में गठित जांच दल ने राजधानी के कई शराब दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो दुकानों पर तय दर से अधिक राशि वसूलने की पुष्टि हुई। सबसे चौंकाने वाली घटना पंडरा स्थित एक शराब दुकान में सामने आई, जब आयुक्त ने अपने पियून को शराब खरीदने भेजा। सेल्समैन ने एमआरपी से अधिक पैसे वसूले, जिसके बाद उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
दो दुकानों में अनियमितता, सात गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने कुल चार दुकानों की जांच की, जिनमें से दो दुकानों में शराब तय दर पर बेची गई, जबकि दो दुकानों में एमआरपी से अधिक राशि वसूली गई। इन दुकानों से कुल सात सेल्समैनों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार सेल्समैनों की पहचान
👉 मोरहाबादी स्थित दुकान से:
प्रभात रंजन सिंह (निवासी: दरबेसपुरा, कतरीसराय, नालंदा, बिहार)
विजय कुमार (निवासी: चिरौंदी, बरियातू, रांची)
निखिल कुमार साहू (निवासी: खुखरा, बेड़ो, रांची)
👉 पंडरा स्थित दुकान से:
मनोज कुमार (निवासी: बरवाडीह, लातेहार)
अनूप कुमार (निवासी: चंदवा धोबी टोला, लातेहार)
भीम कुमार गुप्ता (निवासी: परसोडीह, भवनाथपुर, गढ़वा)
पंकज कुमार (निवासी: मझिगांव, पड़वा, पलामू)
दुकानें बंद, स्टॉक का मिलान जारी
उक्त दोनों दुकानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विभागीय टीम द्वारा स्टॉक और बिक्री की राशि का मिलान किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि शराब की बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं के साथ ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”