बागबेड़ा कॉलोनी में बिना सूचना हुए ग्राम सभा को रद्द करने की मांग, उप मुखिया ने वीडीओ को सौंपा ज्ञापन
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश ने दिया नियम अनुसार पुनः ग्राम सभा कराने का आश्वासन

SHARE:


जमशेदपुर, 19 जुलाई 2025 –
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में नाली निर्माण कार्य के लिए बिना लिखित सूचना के की गई ग्राम सभा पर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को पंचायत सचिव की अनुपस्थिति और ग्रामसभा की गोपनीयता पर सवाल उठाते हुए उप मुखिया संतोष ठाकुर के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (वीडीओ) सुमित प्रकाश को एक मांग पत्र सौंपा।

नियमों की अनदेखी का आरोप

ज्ञापन में कहा गया है कि मुखिया राजकुमार गौड़ ने लाभुक समिति चयन हेतु बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ग्राम सभा आयोजित कर दी। इस दौरान न तो ग्रामीणों की समुचित उपस्थिति थी और न ही पंचायत सचिव उपस्थित थे। ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित ग्राम सभा के कोरम की पूर्ति नहीं हो पाई, जिससे ग्राम सभा की वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

उप मुखिया संतोष ठाकुर ने स्पष्ट रूप से मांग की कि
“इस तरह से बगैर सूचना और नियमों की अनदेखी कर की गई ग्राम सभा को तुरंत रद्द किया जाए और नियम के तहत सभी संबंधित लोगों की उपस्थिति में पुनः ग्राम सभा आयोजित की जाए, ताकि लाभुक समिति का चयन पारदर्शी तरीके से हो सके।”

वीडीओ ने दी पुनः ग्राम सभा कराने की सहमति

पूरे घटनाक्रम से अवगत होने के बाद वीडीओ सुमित प्रकाश ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि
“समूची प्रक्रिया की पुनः समीक्षा की जाएगी और नियमानुसार ग्राम सभा का आयोजन कराया जाएगा।”

प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस प्रतिनिधिमंडल में उप मुखिया संतोष ठाकुर के साथ पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, किशोर सिंह, मनोज कुमार, रैना पूर्ति, वार्ड सदस्य गीता देवी, सीमा पांडे, मीना देवी, कुमुद रंजन सिंह, और अनिशा कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे।


Leave a Comment