जमशेदपुर, 19 जुलाई 2025 –
आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेता परितोष सिंह के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के तेवर से नेताओं में खलबली मच गई है, और कुछ लोग बेबुनियाद बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
अप्पू तिवारी ने कहा कि
“सत्ता में रहकर सरकार के विरोध में खड़े होना और फिर सरकार के साथ मंच साझा करना, एक स्पष्ट दोहरे चरित्र का प्रमाण है। कांग्रेस नेता परितोष सिंह कभी जमशेदपुर अक्षेस में धरना देते हैं, तो कभी टाटा कमिंस का घेराव करते हैं, या फिर गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना की विफलता का रोना रोते हैं — ये सब महज सुर्खियों में बने रहने का प्रयास है।”
“6 वर्षों में भी नहीं बदली गोबिंदपुर की तस्वीर”
उन्होंने जोर देकर कहा कि
“महागठबंधन को सत्ता में आए 6 साल हो गए हैं, पर आज भी गोबिंदपुर क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में आजसू पार्टी पर सवाल उठाने से बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता जनता की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दें और समाधान की दिशा में काम करें।”
“जनता अब जान चुकी है सच्चाई”
अप्पू तिवारी ने कहा कि
“जनता अब समझ चुकी है कि कैसे कुछ लोग ‘मैया योजना’ जैसे भावनात्मक मुद्दों के नाम पर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करते हैं। शराब और मांस जैसे प्रलोभनों से जनादेश लेना न तो सेवा है और न ही नेतृत्व का प्रमाण।”
उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को समय आने पर करारा जवाब देगी।
“शिलान्यास और श्रेय की राजनीति हास्यास्पद”
आजसू प्रवक्ता ने परितोष सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि
“आजसू को नसीहत देने से बेहतर होगा कि आप गोबिंदपुर की सड़कें बनवाने की चिंता करें। पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम पर जो काम होते हैं, क्या मंगल कालिंदी सिर्फ एक मुखौटा हैं? क्या उनके पास अपनी कोई योजना नहीं? यह स्थिति हास्यास्पद है और इससे उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठते हैं।”
“आजसू आंदोलन के प्रति गंभीर है”
अंत में अप्पू तिवारी ने स्पष्ट किया कि
“आजसू पार्टी सिर्फ बयानबाजी में विश्वास नहीं करती, बल्कि जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करती है। हमारा आंदोलन जनसमर्थन के साथ लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को हम निरंतर उठाते रहेंगे।”
