जमशेदपुर, 19 जुलाई –
पवित्र श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की ओर से 28 जुलाई (सोमवार) को भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक यात्रा की तैयारियां पूरी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ प्रारंभ कर दी गई हैं। समिति के सदस्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकों के माध्यम से लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और उत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं।
महिलाओं की बड़ी भागीदारी
समिति के वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश सिंह यादव और खेमलाल चौधरी के नेतृत्व में बारीडीह, सीतारामडेरा, गोलमुरी, बिरसानगर, बर्मामाइंस, टेल्को और साकची जैसे क्षेत्रों में महिलाओं के साथ कई बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में जलाभिषेक यात्रा की योजना, व्यवस्था और उसकी भव्यता पर विस्तार से चर्चा हुई।
महिलाओं ने कहा कि उन्हें श्रावण की तीसरी सोमवारी का वर्ष भर इंतजार रहता है, जब वे सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से मंगवाए गए पवित्र जल से सिदगोड़ा सूर्यधाम के शिवालय में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करती हैं। यह उनके लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अनुपम संगम होता है।
28 जुलाई को सुबह 7 बजे होगी यात्रा की शुरुआत
मिथिलेश सिंह यादव ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा 28 जुलाई को प्रातः 7 बजे बारीडीह हरि मंदिर मैदान से आरंभ होगी, जहां श्रद्धालु एकत्र होंगे और सामूहिक रूप से सिदगोड़ा सूर्यधाम की ओर कूच करेंगे। यात्रा मार्ग में भक्तिमय गीत-संगीत, आकर्षक झांकियां और ओजस्वी जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।
गंगाजल मंगवाया गया सुल्तानगंज से
सुर्य मंदिर समिति द्वारा सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र गंगाजल मंगवाया जा रहा है, जिससे सभी शिवभक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। जलपात्रों की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सजावट और भोग प्रसाद की भी विशेष तैयारी
खेमलाल चौधरी ने बताया कि इस भव्य यात्रा में हजारों महिलाएं भाग लेंगी। सूर्य मंदिर परिसर को भव्य फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है। जलाभिषेक के पश्चात सोन मंडप परिसर में सभी श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण भी श्रद्धापूर्वक किया जाएगा।
प्रमुख महिलाएं रही उपस्थित
इस आयोजन को सफल बनाने में सुधा यादव, उर्मिला दास, बिमला साहू, संजना साहू, शीलू साहू, रूपा देवी, मधु तांती, मीरा झा, प्रभा देवी, तृप्ति दास, लक्खी कौर, सुनीता यादव, प्रमिला साहू, रामदुलारी देवी, लक्ष्मी यादव, पार्वती जायसवाल और हेमा साहू समेत अन्य महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।
