जमशेदपुर |
सावन के पावन महीने में भक्तिरस में डूबा एक शानदार सांस्कृतिक आयोजन देखने को मिला, जब जमशेदपुर में शिव भजन से सजे एलबम ‘बेलई के पात में’ का विधिवत विमोचन हुआ।
इस एलबम को गाया और लिखा है प्रसिद्ध लोकगायक राहुल राज उर्फ राहुल गुप्ता ने, जो अपनी मेहनत और संघर्ष की मिसाल बन चुके हैं।
विमोचन कार्यक्रम का आयोजन होटल डी.एस इंटरनेशनल में हुआ, जहां बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने लैपटॉप और पोस्टर क्लिक कर एलबम लॉन्च किया। कार्यक्रम में सैकड़ों संगीत प्रेमियों की उपस्थिति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विकास सिंह ने कहा, “राहुल राज डेली मजदूरी के बाद संगीत का ट्यूशन लेते हैं और खुद गाने लिखकर गाते हैं। उनकी मेहनत सराहनीय है।”
राहुल राज ने जानकारी दी कि उन्हें कोलकाता के राज स्टूडियो से रिकॉर्डिंग का निमंत्रण भी मिला है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
गायक राहुल राज, प्रोफेसर यू.पी. सिंह, छोटेलाल सिंह, सुजीत पांडे, मनोज ओझा, पीएम सिंह और पप्पू शर्मा।
यह एलबम यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहा है और शिवभक्तों को इस सावन एक नई संगीतात्मक श्रद्धा की सौगात दे रहा है।
