Jamshedpur : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 775वां नेत्र चिकित्सा शिविर सोमवार को नेत्र रोगियों के विदाई के साथ संपन्न हुआ। यह शिविर स्व. द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति का सहयोग रहा।
शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन के बाद रोगियों की पट्टियां खोली गईं और चिकित्सकीय जांच की गई। इस अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं संग मिलकर रोगियों को काला चश्मा, डेढ़ महीने की आवश्यक दवाएं और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की जानकारी प्रदान की।
रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने मरीजों को ऑपरेशन के बाद आंखों की विशेष देखभाल के विषय में जागरूक किया।
776वां नेत्र शिविर 19 जुलाई से बागबेड़ा में
विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अगला 776वां नेत्र चिकित्सा शिविर 19 से 21 जुलाई तक राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा थाना चौक में आयोजित होगा। यह शिविर वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में संपन्न किया जाएगा।
रेड क्रॉस ने बहरागोड़ा के 40 प्रभावित परिवारों के लिए भेजे तिरपाल
बहरागोड़ा प्रखंड में हाल की अतिवृष्टि के कारण 40 से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिला उपायुक्त एवं रेड क्रॉस अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर, रेड क्रॉस ने 40 प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री के रूप में तिरपाल भेजे हैं।
रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने यह तिरपाल बहरागोड़ा उपशाखा सचिव डॉ. बीनी षाड़ंगी को सौंपे, ताकि उन्हें समय रहते ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किया जा सके।
