पंचायतों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे नोडल पदाधिकारी

SHARE:

जमशेदपुर, 12 जुलाई:
उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में नियुक्त नोडल पदाधिकारियों ने शनिवार को पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। सरकार द्वारा आम जनता को दी जा रही सेवाओं और योजनाओं की गुणवत्ता तथा कार्यान्वयन की जमीनी सच्चाई जानने के उद्देश्य से यह व्यापक भ्रमण अभियान चलाया गया।

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने जमशेदपुर सदर के पूर्वी छोटा गोविंदपुर, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा के जोड़सा, एसओआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ के मौदाशोली और अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, मनरेगा कार्यस्थल, पीडीएस दुकान सहित अन्य सार्वजनिक सेवाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया।



उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो तथा संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण सरकार की योजनाओं के प्रभाव और खामियों को समझने का प्रयास है, ताकि लाभार्थियों को वास्तविक लाभ मिल सके।

Leave a Comment