रांची : हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने संयुक्त रूप से 25 किलोग्राम अवैध गांजा की बरामदगी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश में चलाए गए सघन जांच अभियान के दौरान की गई।
घटना 10 जुलाई की शाम की है, जब प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर फुट ओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन पीठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठे देखा गया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान
1. उमेश कुमार (32 वर्ष), निवासी – औरंगाबाद, बिहार
2. चंद्रदत्त कुमार (23 वर्ष), निवासी – औरंगाबाद, बिहार
के रूप में हुई।
बैगों की तलाशी लेने पर कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। DD किट से जांच में इसकी पुष्टि हुई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा संबलपुर से अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार को पहुंचाने वाले थे।
आरपीएफ द्वारा गांजा और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई और दोनों अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जीआरपीएस हटिया के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20(बी)(ii)(C)/29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत ₹2.5 लाख बताई गई है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
एसआई दीपक कुमार
एएसआई अनिल कुमार
साधना कुमारी
मुख्य आरक्षी आर.के. सिंह
आरक्षी दिनेश प्रसाद
कांस्टेबल प्रदीप कुमार
आरपीएफ और जीआरपी की यह संयुक्त कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।