दिनेश कुमार दूसरी बार सर्वसम्मति से चुने गए सी.पी. समिति के अध्यक्ष, आम सभा में लिया गया निर्णय

SHARE:



जमशेदपुर। छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्था सी.पी. समिति, केबुल बस्ती मध्य विद्यालय की आम सभा में रविवार को सर्वसम्मति से दिनेश कुमार को दूसरी बार समिति का अध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव संस्था के आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में आम सभा के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने एक स्वर से दिनेश कुमार के नाम का समर्थन करते हुए हाथ उठाकर उन्हें अध्यक्ष पद के लिए स्वीकृति प्रदान की।

सी.पी. समिति के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में अध्यक्ष और प्रबंधन समिति का चुनाव होता है। पिछली समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद रविवार को आयोजित आमसभा में नए कार्यकाल के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ।

सभा में अध्यक्ष चुने जाने के बाद दिनेश कुमार ने कहा, “2021 में समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है। आपकी पुनः मुझ पर की गई आस्था के लिए आभारी हूं। समाज के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है, और संस्था के संचालन में छोटी-छोटी बातों का भी विशेष ध्यान रखना होता है।”

तीन वर्षों के कार्यों की प्रस्तुति और सराहना

दिनेश कुमार ने पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी सभा में दी, जिसे सदस्यों ने सराहा। बैठक में वरिष्ठ सदस्य लखन लाल साहू ने सुझाव दिया कि अध्यक्ष को कमिटी के गठन की पूरी स्वतंत्रता दी जाए, ताकि वे अपनी टीम के साथ संस्था का बेहतर संचालन कर सकें। इस सुझाव को सभा ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।

नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव पारित

संरक्षक खेमलाल चौधरी ने अपने वक्तव्य में संस्था में पूर्वजों के योगदान को रेखांकित करते हुए नए सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। आम सभा ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, और यह निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों तक संध्या के समय समिति कार्यालय में आजीवन और साधारण सदस्य बनाए जाएंगे।

कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय विवरण सभा में प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन मिला।
महासचिव परमानंद कौशल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि उपाध्यक्ष रामनरेश साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

इस आमसभा में बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, जगदेव साहू, हरिचरण साहू, रामप्रकाश साहू, धनेश्वर प्रसाद, अजय कुमार साहू, चंद्रिका निषाद, छगन साहू, अशोक कुमार सिंह, मिठू यादव, खालेश्वर साहू, त्रिवेणी निषाद, सुकृत दास मानिकपुरी, उत्तम चौधरी, राकेश कुमार साहू, वीरेंद्र साहू टीनू, मोहन देवांगन, टीकम साहू, वृज लाल, प्रकाश दास, हीरा दास मानिकपुरी, कामेश्वर सहारे, लालूराम साहू, जेशप लाल देवांगन, रूपचंद देवांगन, अजय साहू, दिनेश कुमार सोनू, दिनेश कुमार साहू आदि शामिल थे।

श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कार्यक्रम के अंत में समिति के उन आजीवन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, जो इस कार्यकाल के दौरान स्वर्ग सिधार गए। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें