‘सहयोग से सेवा’ संस्था की पहल: बाराद्वारी सब्जी मंडी में 200 विक्रेताओं के बीच छाता वितरण

SHARE:

Jamshedpur : सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए ‘सहयोग से सेवा’ संस्था ने शनिवार को एक सराहनीय जनसेवा कार्य के तहत बाराद्वारी स्थित सब्जी मंडी में करीब 200 सब्जी विक्रेताओं के बीच मजबूत और टिकाऊ छाते वितरित किए। यह कार्यक्रम बरसात के मौसम में खुले में कार्य कर रहे छोटे दुकानदारों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि मानसून के दौरान लगातार होने वाली बारिश से फुटपाथ पर सब्ज़ी बेचने वाले विक्रेताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। न केवल उनका सामान भीगता है, बल्कि उन्हें खुद भी मौसम की मार झेलनी पड़ती है। इस ज़मीनी हकीकत को समझते हुए ‘सहयोग से सेवा’ ने यह पहल की ताकि वे कम से कम भीगने से बच सकें और उनका व्यवसाय प्रभावित न हो।

कार्यक्रम एक सादे किन्तु प्रभावशाली स्वरूप में संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय विक्रेताओं ने संस्था के इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की। विक्रेताओं ने कहा कि यह छाता न केवल उन्हें बारिश से बचाएगा, बल्कि उनके काम को निर्बाध रूप से चलाने में भी मदद करेगा।

संस्था ने भविष्य में भी इसी प्रकार के और सेवा कार्य करने का आश्वासन दिया, खासकर समाज के उन वर्गों के लिए जो रोज़ कमाते और रोज़ खाते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का