भोगनाडीह घटना को लेकर झामुमो नेताओं ने जताया आक्रोश, चंपई सोरेन का फूंका पुतला

SHARE:

Jamshedpur : भोगनाडीह में हाल में हुए विवादास्पद घटनाक्रम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गुरुवार को सरायकेला के गैरेज चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक चंपई सोरेन का पुतला दहन कर नारेबाज़ी की गई।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने किया। उन्होंने भोगनाडीह की घटना के लिए चंपई सोरेन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में गणेश महाली, अमृत महतो, डाबा सोरेन, तपन साहू सहित कई झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि भोगनाडीह की पवित्र भूमि पर जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके पीछे भाजपा और चंपई सोरेन की साजिश हो सकती है।

झामुमो नेताओं ने राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि राज्य में शांति और सद्भाव बना रहे।

इस विरोध प्रदर्शन से राज्य की राजनीति में एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Leave a Comment