कोटालपोखर थाना में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, परंपरा के अनुसार 7 जुलाई को निकलेगा अखाड़ा जुलूस

SHARE:

प्रशासन ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

कोटालपोखर: मोहर्रम पर्व को लेकर कोटालपोखर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी चंदन भैया ने की। इस अवसर पर कोटालपोखर मोहर्रम कमेटी के सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर थाना प्रभारी चंदन भैया ने सभी से मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। आगे उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। साथ ही समिति से यह भी आग्रह किया गया कि जुलूस के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने दी जाए। उधर शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जहां अधिकांश क्षेत्रों में मोहर्रम का जुलूस 6 जुलाई को निकलेगा, वहीं कोटालपोखर में परंपरा के अनुसार अखाड़ा जुलूस 7 जुलाई को निकाला जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, कोटालपोखर पंचायत की मुखिया सेरोफिना हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य रंजीत साह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीत भंडारी, युवा कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष एवं मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शमीम मंसूरी, सन्नावर मंसूरी, गुलाम रब्बानी समेत कई समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उधर स्थानीय प्रशासन और समिति के आपसी सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि पर्व पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें